BGMI Unban News 2023: क्या 2023 में वापसी करेगा BGMI, जानें डिटेल्स
BGMI गेम की वापसी को लेकर अक्सर नई खबरें सामने आती रहती है। जबकि पिछले कुछ समय से Krafton कंपनी इसे लेकर कोई भी सही बयान नहीं दे पाई है। आपको बता दें कि भारत में Battlegrounds Mobile India की वापसी को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि फिलहाल कोई बड़ा अपडेट सामने नहीं आया है, लेकिन कंपनी ने कुछ समय पहले मेंटेनेंस के चलते गेम में कुछ बदलाव किए थे। इसी मेंटेनेंस के दौरान कंपनी के ऑफिशियल द्वारा बीजीएमआई (BGMI Unban) की वापसी को लेकर बयान भी सामने आया है। आईए, आपको इस बयान और BGMI की वापसी के बारे में आगे विस्तार से बताते हैं।
BGMI Maintenance Break
जानकारी के लिए बता दें कि मेंटेनेंस ब्रेक कुछ समय पहले आया था। जब krafton अपनी कम्युनिटी को संबोधित कर रहा था। बयान में कहा गया था कि डियर बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया फैन्स, हम अपने गेम सर्वर के लिए 12.00 से 12.30 IST यानी 30 मिनट के लिए शेड्यूल्ड मेंटेनेंस ब्रेक कर रहे हैं। इस समय के दौरान गेम में कमी आ सकती है। यह भी कहा गया था कि गेम के कुछ फीचर्स पर भी असर पड़ सकता है। इस परेशानी के लिए हम माफ़ी मांगते हैं।
BGMI Unban News
भारत के गेमर्स मेंटेनेंस ब्रेक को लेकर उत्साहित थे। उन्हें लग रहा था की यह कोई वापसी का संकेत हैं। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और गेमर्स को दुखी होना पड़ा। वहीं, भारत में बीजीएमआई की वापसी को लेकर क्राफ्टन के दक्षिण कोरियाई राजदूत चांग जे-बोक ने कहा कि “भारत ने गेम्स में साइबर सुरक्षा उल्लंघनों और हिंसा को ध्यान में रखते हुए चिंता की है। भारत सरकार को लगता है कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को चीनी कंपनी टेनसेंट द्वारा चलाया जा रहा है। जबकि ऐसा नहीं है, इसलिए, हम इसका रास्ता खोज रहे हैं।”
बताते चलें कि अब तक BGMI की वापसी को लेकर फिलहाल कुछ भी साफ नहीं हुआ है। लग रहा है कि इसमें कुछ महीनों का वक़्त लग सकता है। वहीं, कुछ लीक रिपोर्ट की माने तो गेम फरवरी 2023 से पहले आने की उम्मीद काफी कम है।
No comments: