इस आर्टिकल में हम BGMI (Battlegrounds Mobile India) में गेम के भीतर यूजर्स प्रोफाइल में अद्भुद निकनेम लिस्ट में से नेम का चयन कर सकते हैं। यहां पर दी गई डिटेल्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।
Battlegrounds Mobile India (BGMI) गेम को डेवेलपर ने 2 जुलाई 2021 को लॉन्च किया गया था। इस गेम को करोड़ों प्लेयर्स के द्वारा डाउनलोड किया गया है। इस गेम के अंदर अद्भुद और अद्वितीय रिवॉर्ड मौजदू है। इस गेम को डेवेलप करने वाली कंपनी Krafton है।
NEWS : BGMI (Battlegrounds Mobile India) भारतीय गेमिंग कम्युनिटी का सबसे प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम है। Krafton के डेवेलपर ने गूगल प्ले स्टोर पर 2 जुलाई 2023 को गेम लॉन्च किया था। गेमिंग कम्युनिटी में BGMI को सबसे ज्यादा पसंद करने की वजह अनोखे और आकर्षित फीचर्स।
हालांकि, भारतीय सरकार ने अचानक से सेक्शन 69A IT एक्ट के आधार पर प्रतिबंध लगा दिया था। अब इंटरनेट पर तेजी से Battlegrounds Mobile India को रिलॉन्च करने के बारे में जानकारी देखने को मिल रही है। खैर, इस आर्टिकल में हम BGMI (Battlegrounds Mobile India) न्यूज : क्या वास्तव में फरवरी 2023 के पहले सप्ताह में गेम रिलॉन्च होगा?, चर्चा करने वाले हैं।
By: Newswala.techon January 16, 2023/comment : 0Bollywood-News
बाद फराह खान ने कुछ देर पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटो शेयर की है, जिसमें वह भाई साजिद खान और सिंगर अब्दू रोजिक के साथ 'बुरगिर' पार्टी करते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो पर मलाइका अरोड़ा खान का भी रिएक्शन देखने को मिला है.
नई दिल्ली: बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट साजिद खान और अब्दू रोजिक शो से बाहर निकल गए हैं, जिसमें फैंस का दो तरफा रिएक्शन देखने को मिला था. दरअसल, साजिद खान के शो से बाहर निकलने से जहां फैंस खुश होते दिखे थे तो वहीं अब्दू रोजिक के जाने से फैंस काफी निराश हुए थे. हालांकि अपने काम के कमिटमेंट्स के चलते दोनों ने शो छोड़ने के फैसला किया है. इसी बीच फराह खान ने कुछ देर पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटो शेयर की है, जिसमें वह भाई साजिद खान और अब्दू रोजिक के साथ 'बुरगिर' पार्टी करते हुए नजर आ रही हैं.
फराह से मिले अब्दू रोजिक
हाल ही में बिग बॉस 16 के फैमिली वीक में नजर आने वाली फराह खान ने शो में आकर कहा था कि उन्हें 3 भाई और मिल गए हैं, जिसका मतलब अब्दू रोजिक, एमसी स्टैन और शिव ठाकरे से था. इसी बीच डायरेक्टर फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अब्दू रोजिक और साजिक खान के साथ पोज देते हुए दिख रही हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए फराह ने कैप्शन में लिखा, #bigboss16 के इस सीज़न में मेरे 2 पसंदीदा.. कभी-कभी दिल जीतना भी बेहतर होता है. इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी कैप्शन में शेयर की है.
डायरेक्टर फराह खान की इन फोटो पर फैंस और सेलेब्स के रिएक्शन देखने को मिले हैं. सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा के अलावा मलाइका अरोड़ा ने कमेंट में हार्ट और खुश होने वाली इमोजी शेयर करते हुए अपना रिएक्शन दिया है. वहीं इस मंडली को साथ देखकर फैंस भी अपना फनी रिएक्शन देते दिख रहे हैं.
By: Newswala.techon December 31, 2022/comment : 0Bollywood-News
रामायण की 'सीता' दीपिका चिखलिया का मॉडर्न अंदाज देख भड़के सोशल मीडिया यूजर्स, बोले- क्यों कर रही हो
दीपिका चिखलिया सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव देखी जाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना ग्लैमरस अवतार दिखाया, जिसे देखने के बाद फैन्स उन्हें बुरी तरह ट्रोल करने लगे.
दीपिका चिखलिया ने 'रामायण' में सीता का किरदार निभाया था और इस रोल के बाद वे घर-घर में इसी नाम से जानी जाने लगी थीं. दीपिका ने सीता का किरदार निभाकर दुनियाभर में खूब लोकप्रियता हासिल की थी. वे देशवासियों के दिलों में बस गई थीं. आज भी उन्हें दर्शक 'माता सीता' के किरदार से ही याद रखते हैं. दीपिका चिखलिया सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव देखी जाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना ग्लैमरस अवतार दिखाया, जिसे देखने के बाद फैन्स उन्हें बुरी तरह ट्रोल करने लगे.
दरअसल, हाल ही में दीपिका ने सोशल मीडिया पर अपना डांस करता हुआ एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में एक्ट्रेस 'ओ मेरे शोना' गाने पर क्रीम कलर का शरारा पहनकर डांस करती नजर आई थीं. हालांकि अपनी अदाओं से दीपिका ने गाने को और ग्रेसफुल बना दिया था, लेकिन एक्ट्रेस का ये मॉडर्न अवतार कुछ लोगों को पसंद नहीं आया और वे उन्हें ट्रोल करने लगे. इतना ही नहीं, उनका ये अंदाज देखकर कुछ लोगों ने तो उन्हें इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करने की धमकी तक दे डाली.
लोगों का कहना था कि इस तरह का डांस करके दीपिका अपने सम्मानित छवि को खराब कर रही हैं. यूजर्स ने दीपिका से अपील की कि वे इस तरह की हरकतें न करें. एक यूजर ने एक्ट्रेस के वीडियो पर कमेंट कर लिखा, "काहे अपनी सम्मानित छवि बदल रही है ढलती उम्र में?". तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "लगता है आपको सीता माता के अभिनय के जरिए जो गरिमा प्राप्त हुई है वो रास नहीं आ रही. अरुण गोविल जी से कुछ सीखिए. वो सबको हाथ जोड़कर संबोधित करते हैं ये सब देखकर वो भी हाय हैलो पर उतर जाएंगे". एक और यूजर ने लिखा, "माता जी मैं आपको अनफॉलो कर रहा हूं क्योंकि इस रूप में मैं आपको नहीं देख सकता हूं. आपसे गुजारिश है कि आप माता सीता की छवि बनाए रखें".
By: Newswala.techon December 26, 2022/comment : 0Bollywood
Kiara Advani को छोटी ड्रेस पहनना पड़ा महंगा, कुर्सी पर बैठते ही हुईं Oops Moment का शिकार; उठानी पड़ी शर्मिंदगी
Kiara Advani: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश हसीनाओं में से एक हैं. लेकिन एक बार उनका स्टाइल उन्हीं पर भारी पड़ गया जिसकी वजह से कियारा ऊप्स मूमेंट का शिकार हो गईं. देखें वीडियो
Kiara Advani Oops Moment: कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का स्टाइल और खूबसूरती करोड़ों लोगों को दीवाना बनाती है. इस बात में कोई शक नहीं है कि फैंस कियारा के हुस्न पर मरते हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस को ट्रेंड में रहना भी अच्छी तरह से आता है. हालांकि, कभी-कभी कियारा (Kiara Advani Oops Moment) का स्टाइल उन्हीं पर भारी पड़ता दिखता है. लेकिन एक बार को कियारा ने स्टाइलिश दिखने के चक्कर में इतनी छोटी ड्रेस पहन ली कि उसकी वजह से वो ऊप्स मूमेंट का शिकार हो गईं. दरअसल, कियारा (Kiara Advani) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान खींच रहा है जिसमें वो अपनी छोटी ड्रेस से परेशान होती नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं वीडियो में बैठते समय एक्ट्रेस का अंडरवियर भी नजर आ जाता है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक इवेंट के लिए कियारा ने पीले रंग की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी. वो ड्रेस इतनी छोटी थी कि खुद कियारा भी उसमें सहज महसूस नहीं कर रही थीं. कुर्सी पर बैठीं कियारा जैसे ही अपने पैर पर दूसरा पैर रखती है तभी वो ऊप्स मूमेंट का शिकार हो जाती हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. हालांकि, कियारा हमेशा की ही तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं लेकिन अपनी ड्रेस की वजह से उन्हें काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी. आप भी देखें वीडियो।
बात करें कियारा आडवाणी के वर्कफ्रंट की तो हाल ही में उनकी फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' (Govinda Naam Mera) ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है. इस फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर भी अहम भूमिका में हैं. इसके अलावा जल्द ही कियारा कार्तिक आर्यन के साथ 'सत्य प्रेम की कथा' (Satya Prem ki Katha) में नजर आएंगी. साथ ही उनके पास मिस्टर लेले और 'आरसी 15' जैसी कई शानदार फिल्में पाइपलाइन में हैं.
BGMI गेम की वापसी को लेकर अक्सर नई खबरें सामने आती रहती है। जबकि पिछले कुछ समय से Krafton कंपनी इसे लेकर कोई भी सही बयान नहीं दे पाई है। आपको बता दें कि भारत में Battlegrounds Mobile India की वापसी को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि फिलहाल कोई बड़ा अपडेट सामने नहीं आया है, लेकिन कंपनी ने कुछ समय पहले मेंटेनेंस के चलते गेम में कुछ बदलाव किए थे। इसी मेंटेनेंस के दौरान कंपनी के ऑफिशियल द्वारा बीजीएमआई (BGMI Unban) की वापसी को लेकर बयान भी सामने आया है। आईए, आपको इस बयान और BGMI की वापसी के बारे में आगे विस्तार से बताते हैं।
BGMI Maintenance Break
जानकारी के लिए बता दें कि मेंटेनेंस ब्रेक कुछ समय पहले आया था। जब krafton अपनी कम्युनिटी को संबोधित कर रहा था। बयान में कहा गया था कि डियर बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया फैन्स, हम अपने गेम सर्वर के लिए 12.00 से 12.30 IST यानी 30 मिनट के लिए शेड्यूल्ड मेंटेनेंस ब्रेक कर रहे हैं। इस समय के दौरान गेम में कमी आ सकती है। यह भी कहा गया था कि गेम के कुछ फीचर्स पर भी असर पड़ सकता है। इस परेशानी के लिए हम माफ़ी मांगते हैं।
BGMI Unban News
भारत के गेमर्स मेंटेनेंस ब्रेक को लेकर उत्साहित थे। उन्हें लग रहा था की यह कोई वापसी का संकेत हैं। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और गेमर्स को दुखी होना पड़ा। वहीं, भारत में बीजीएमआई की वापसी को लेकर क्राफ्टन के दक्षिण कोरियाई राजदूत चांग जे-बोक ने कहा कि “भारत ने गेम्स में साइबर सुरक्षा उल्लंघनों और हिंसा को ध्यान में रखते हुए चिंता की है। भारत सरकार को लगता है कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को चीनी कंपनी टेनसेंट द्वारा चलाया जा रहा है। जबकि ऐसा नहीं है, इसलिए, हम इसका रास्ता खोज रहे हैं।”
BGMI unban
बताते चलें कि अब तक BGMI की वापसी को लेकर फिलहाल कुछ भी साफ नहीं हुआ है। लग रहा है कि इसमें कुछ महीनों का वक़्त लग सकता है। वहीं, कुछ लीक रिपोर्ट की माने तो गेम फरवरी 2023 से पहले आने की उम्मीद काफी कम है।